Monthly Chhattisgarh Current Affairs November 2025 Hindi
मासिक छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स नवंबर 2025 (Monthly Chhattisgarh Current Affairs November 2025) : छत्तीसगढ़ में नवंबर 2025 को कई महत्वपूर्ण घटनाएं, जो CGPSC, vyapam और अन्य राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस लेख में हम छत्तीसगढ़ की महत्वपूर्ण विषयों, विकास परियोजनाएं, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े सुधार, और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों को विस्तार से प्रस्तुत कर रहे हैं। यह जानकारी आपको परीक्षा की दृष्टि से अद्यतन रखने के साथ-साथ राज्य के समसामयिक परिदृश्य की गहन समझ भी प्रदान करेगी। इन सभी महत्वपूर्ण विषयों को संग्रहित कर उन पर क्विज तैयार किया गया है। स्रोत: नवभारत न्यूज़पेपर, दैनिक भास्कर, DPR Chhattisgarh अन्य ऑथेंटिक न्यूज़।
अगर आप छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे CGPSC, व्यापम, की तैयारी कर रहे हैं, तो मासिक सितंबर 2025 के छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स जानना आपके लिए बेहद आवश्यक है। इस लेख में हमने नवंबर माह की सभी प्रमुख राज्य स्तरीय घटनाओं, नीतियों, योजनाओं, और नियुक्तियों को संक्षिप्त लेकिन तथ्यात्मक रूप में प्रस्तुत किया है। यह सामग्री आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। मासिक छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स सितंबर 2025 | Monthly Chhattisgarh Current Affairs September 2025
Q. पहाड़ी मैना के संरक्षण हेतु GPS ट्रैकिंग योजना कहाँ प्रारंभ की गई है?
(a) भोरमदेव अभयारण्य
(b) उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व
(c) कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
(d) बारनवापारा अभयारण्य
सही उत्तर: (c) कांकेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान
Q. हाल ही में आयोजित छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस (रजत जयंती) के शुभारंभ समारोह में निम्नलिखित में से कौन प्रमुख रूप से उपस्थित रहा?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(c) भारत के उपराष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
सही उत्तर: (b) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q. ‘शांति शिखर’ का निर्माण किस संस्था द्वारा कराया गया है?
A. इस्कॉन
B. आर्ट ऑफ लिविंग
C. ब्रह्मकुमारी संस्थान
D. रामकृष्ण मिशन
उत्तर: C. ब्रह्मकुमारी संस्थान
Q. स्लेंडर-बिल्ड गॉल को छत्तीसगढ़ में किस स्थान पर देखा गया?
A. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
B. हसदेव नदी तट
C. एनटीपीसी सीपत प्लांट का राखड़ भराव क्षेत्र
D. गंगरेल बांध
सही उत्तर: C. एनटीपीसी सीपत प्लांट का राखड़ भराव क्षेत्र
Q. राज्योत्सव के दौरान हवाई करतब (एरोबेटिक प्रदर्शन) किस टीम द्वारा दिखाए गए?
(A) चंदेय किरण टीम
(B) सूर्य किरण टीम
(C) आकाश गंगा टीम
(D) राजपूताना रेजिमेंट
सही उत्तर: (B) सूर्य किरण टीम
Q. स्थापना दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कौन उपस्थित रहे?
(a) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(b) गृहमंत्री अमित शाह
(c) भारत के उपराष्ट्रपति सी. वी. राधाकृष्णन
(d) वित्त मंत्री
सही उत्तर: (c) भारत के उपराष्ट्रपति सी. वी. राधाकृष्णन
Q. भारत सरकार द्वारा स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के किस जिले में भोरमदेव मंदिर का विकास किया जा रहा है?
(A) बस्तर
(B) कबीरधाम
(C) सरगुजा
(D) रायगढ़
सही उत्तर: (B) कबीरधाम
Q. साउथ एशियन (SAFF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से किस एथलीट ने पदक जीता?
(A) लखनी साहू
(B) थोटा संकीर्तन
(C) गीतांजलि यादव
(D) शोभा ओझा
सही उत्तर: (B) थोटा संकीर्तन
Q. नकिया जलप्रपात किस जिले में स्थित है?
A. बिलासपुर
B. कोरबा
C. रायगढ़
D. सरगुजा
उत्तर: B. कोरबा
Q. बस्तर जिले के बकावंड ब्लॉक के ग्राम अंचल बजावंड में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर किस देवी की डोली का ग्राम भ्रमण कराया जाता है?
A. मां दंतेश्वरी
B. मां बम्लेश्वरी
C. मां हिंगलाजिन
D. मां महामाया
उत्तर: C. मां हिंगलाजिन
Q. छत्तीसगढ़ के किस जिले में करणखोल-राचपालपुर क्षेत्र में सोने और संबंधित धातुओं का महत्वपूरक खनिज भंडार पाया गया है?
A. रायपुर-महासमुंद
B. बलरामपुर
C. दुर्ग
D. बस्तर
उत्तर: A. रायपुर-महासमुंद
Q. छत्तीसगढ़ के किस क्षेत्र में पहली बार स्मूथ-कोटेड ऑटर (ऊदबिलाव) देखा गया?
A. कांगेर घाटी टाइगर रिज़र्व
B. इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
C. सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व
D. उदंती-सीरीसिया टाइगर रिज़र्व
उत्तर: B. इंद्रावती टाइगर रिज़र्व
